Search This Blog

Sunday, November 19, 2023

पहचानो ख़ुद को***नरेन्द्र चावला

           पहचानो खुद को  

ज्यों-ज्यों हम पर अभिमान होता जायेगा सवार !

पता नहीं चलेगा,जीवन में पड़ती जाएगी दरार !!

अहंकार के नशे में मस्त होकर हम झूलते जायेंगे !

रिश्ते-नाते भूलकर खुद को खुदा समझते जायेंगे !! 

यदि इस बुरी दरार को शीघ्र समय पर नहीं सुधारा !

 खुद ने खुद को नहीं संवारा,समझो खेल खत्म सारा!!

 ज़िंदगी नही मिलेगी दोबारा,इसके दोषी सिर्फ तुम हो !

आपको बनाने-बिगाड़ने वाला,कोई और नहीं,खुद तुम हो ! 

पहचानो,खुद को गलतियों के ढेर में दफ़नाने वाले तुम हो !!

*********नरेन्द्र चावला-वर्जीनिया-अमेरिका*********** 

Saturday, November 18, 2023

अमेरिका से भारतीय खिलाड़ियों को शुभ कामनाएं


नरेन्द्र चावला की अमेरिका से भारतीय खिलाड़ियों को शुभ कामनाएं तथा आशीर्वाद।
हम सबको अपनी टीम के परिश्रम तथा ईश्वर पर है अटूट विश्वास।
हम पूरी तरह जानते हैं कि विश्व कप हमारे पास ही आयेगा।
और भारतीय तिरंगा विश्वकप के साथ धूम धाम से लहराएगा।।
वंदे मातरम** भारत माता की जय उदघोष अवश्य रंग लायेगा।।

Saturday, November 4, 2023

पांच दिवसीय अनुपम त्यौहार**नरेन्द्र चावला

  पांच-दिवसीय अनुपम त्यौहार 

भारतीय कार्तिक मास है,हमारा एक विशिष्ट पावन,धार्मिक उपहार !

जब भगवान राम,कृष्ण की याद में    मनता ,पांच-दिवसीय त्यौहार !!       पहला धनतेरस पर लक्ष्मीजी के पूजन,से कृपा अपार, दूसरा छोटी दिवाली!    तीसरा श्री राम, सिया,लक्ष्मण का  अयोध्या लौटना होता ,मुख्य दीवाली!!

चौथा दिवस श्री कृष्ण द्वारा गोकुल में 

गोवर्धन पर्वत गाथा पूजन!

इसके साथ हम पूजते गऊ माता को , आदर सहित मनाते गोबर धन!!

पांचवां दिन है भैया दूज,भाई बहन के प्रेम का त्यौहार महान !                                              नहीं मिलेंगे ऐसे पावन पर्व ,घूम लीजिए चाहे सारा जहान!!

**नरेन्द्र चावला*भारत+अमेरिका**




  

                          






        


 

       

Friday, October 20, 2023

क्या होता है प्रेम बन्धन***नरेन्द्र चावला

  क्या होता प्रेम का बंधन

कहावत है युद्ध और प्रेम में सब कुछ जायज़ है चलता !

परन्तु भारतीय संस्कृति में ऐसा बिलकुल नहीं चलता !।

सच्चे प्रेम में तो होता है, तन मन धन का अर्पण।

वही कहलाता है वास्तविक प्रेम बंधन।।

हमारी संस्कृति में एक नियमावली अब तक होती है !

तथा हमारी संस्कृति में प्रेम में भी एक मर्यादा होती है !

हमारे देश में प्रेम के आधार होते हैं, त्याग और बलिदान !

और युद्ध के भी नियम होते थे , ऐतिहासिक हैं प्रमाण !!

युद्धों में किसी असहाय तथा निशस्त्र पर नहीं करते थे वार !

अस्पतालों तथा विद्यालयों पर भी नहीं हो सकता था प्रहार !!

प्रेम में दिखावटी प्रणय करके ,नहीं होते थे धोखे और हत्याएं ! 

कभी नहीं हुए सम्बन्ध-विच्छेद ,दूर रहकर भी प्रेम गए निभाय !! 

गलत साबित हो रहा आजकल , धर्मांतरण का ले के सहारा ! 

गलत साबित हो गया,"इश्क़ और जंग में होता सबकुछ गंवारा" !! 

***********नरेन्द्र चावला-वर्जीनिया -अमेरिका *************



Saturday, September 9, 2023

कहां गए कान्हा***नरेन्द्र चावला

   कहाँ गए कान्हा - (राधा का सपना ) 

राधा मिली अकस्मात द्वारिकाधीश से सपने में और बोली --

"अरे ओ कृष्णा--कहाँ खो गया हमारा वह प्यारा कान्हा " ???

"बन गए द्वारिकाधीश जबसे -हम सब को भुला दिया तब से !

गीता का ज्ञान,युद्ध की जीत-राजसिंहासन ने भुला दी सब प्रीत !!

बन बैठे हो द्वारिकाधीश - मरवा कर अपनी चतुरंगिनी सेना !

क्या यही है गीता का सन्देश - लाशों के ढेर पर बैठे रहना ??

अरे-----------कहाँ गई तुम्हारी वो प्रिय बांसुरी और गायें ??

सुदर्शन चक्र से इतना प्यार हो गया,गोप-गोपियाँ कहाँ जाएँ ??

एक ऊँगली पे गोवर्धन उठाने वाले ने क्रूर सुदर्शनचक्र उठाया !

परन्तु वृंदावन में आज भी घर-घर में लोगों ने "राधे-राधे" ही गाया !!

युद्ध और प्रेम का अंतर - द्वारिकाधीश -- तुम क्या जानोगे  ! 

युद्ध में मिटाकर व प्रेम में मिटकर मिलती है जीत,कैसे पहचानोगे ?? 

यदि तुम वही कान्हा होते तो सुदामा तुम्हारे पास न आते !

बल्कि सुदामा को लेने के लिए,तुम स्वयं उस के घर जाते !! 

अरे हमारे प्यारे-प्यारे कान्हा -सुन लो हमारी करूण पुकार !

नरेन्द्र चावला अमेरिका से कहे ,पुन: दिखा दो फिर से वही चमत्कार "!! 

**नरेन्द्र चावला -वर्जीनिया-अमेरिका **


 

Saturday, September 2, 2023

मन मुटाव के दुष्प्रभाव***नरेन्द्र चावला

       मनमुटाव के दुष्प्रभाव 

 मनमुटाव बनता जा रहा है ,आज विश्व में अत्यंत घातक !

धीरे-धीरे तनाव द्वारा बन जाता है,हमारे जीवन में बाधक !!

इसी मनमुटाव से धीरे-धीरे पनपने और बढ़ने लगती है दीवार !

यदि समय पर नहीं हुए सावधान,तो पश्चाताप भी होता है बेकार !!

याद रखना जीवन में सदा झुकने वाला ही माना जाता है महान ! 

प्राकृतिक नियम है हमेशा विशाल वृक्ष ही करते झुकने का काम !!

सदैव झुकने वाले वृक्ष ही तो देते हैं हमको स्वच्छ वायु तथा फल !

अहंकार के मद में अभिमानी जीव,जीवन में होते हैं प्राय: विफल !!

सुखी,मधुर दाम्पत्य-जीवन को कमजोर बनाता है ,तीसरा ही व्यक्ति !

जो स्वयं दुखी हैं वे दूसरों का घर जलाने में लगा देते हैं अपनी शक्ति !!

ऐसे दुष्ट लोग आपकी धन-सम्पति अथवा सुंदर स्त्री पर फिसलते हैं !

अपनी अत्यंत मीठी बोली से प्रगतिशील योजनाओं से मिलते हैं !!

ऐसे लोग पहले तो बन जाते हैं,आप के विशेष हितेषी और सलाहकार !

फिर धीरे-धीरे आपके रहस्य लेकर कर देते हैं आपके प्यार का बंटाधार !!

इस जाल से उठाते आर्थिक लाभ,फिर किसी और को करते शुरू फंसाना ! 

ऐसे तीसरे मध्यस्थ बनने वाले मीठे-मीठे मित्रों से हमेशा बचना और बचाना !!

***नरेन्द्र चावला-वर्जीनिया-अमेरिका***


  


Sunday, June 25, 2023

गुरू पूर्णिमा **"*नरेन्द्र चावला

        गुरु पूर्णिमा (अमेरिका में )

 गुरु मेरी पूजा ,गुरु गोबिंद -

 गुरु मेरा पारब्रह्म गुरु भगवंत !!

 गुरू ही ब्रह्मा,गुरु ही विष्णु अवतार ! 

 गुरु महेश्वरा से मिलता मुक्ति द्वार !!---

   माता पिता से हमने सीखे संस्कार !  

   गुरु से पाया है ज्ञान भण्डार !!----- 

   गुरु की शरण में नमन बार-बार !

   गुरु पहंचाए गोबिन्द के द्वार !!--------

   गुरु की होती यही परिभाषा !

  शरण में जाओ तो पूर्ण अभिलाषा !!------

   गुरु की महिमा अपरम्पार ----

*****नरेन्द्र चावला -वर्जीनिया-अमेरिका******

Saturday, June 17, 2023

आस्था*** नरेन्द्र चावला

                 आस्था 

आस्था सच्ची हो तो हो जाते हैं सभी रास्ते आसान !

आस्था सच्ची होतो पत्थर में भी मिल सकते भगवान !! 

 इंसानियत में ही छिपे रहते हैं - हैवान और इंसान !

 कीजिये इंतज़ार धीरे -धीरे होने लगेगी पहचान !!

 हमें बचना चाहिए अधिक मीठा बोलने वालों से !

 बचना चाहिए हर वक़्त हमारी तारीफ करने वालों से !!

 हमारी आस्था जितनी ही हार्दिक और सच्ची होगी !

  मंज़िल को पाने में इतनी ही सुगमता होगी !

सच्ची आस्था से ही निकलता है सफलता का रास्ता।

परोपकार के कर्मों में छिपा है प्रभु को पाने का रास्ता।।

*********नरेन्द्र चावला-वर्जीनिया-अमेरिका**********

Tuesday, June 13, 2023

भजन गुरुजी** डुगरी वाले प्यारे गुरुजी**नरेन्द्र चावला

अज शुभ घड़ी आई, अतुल ते रश्मि दी Happy Anniversary है आई ।

गुरुजी दा शुकराना, बजी खुशियां दी शहनाई।।

सारी संगत नाल नरेन्द्र रंजना दी बधाई।।🌹🌻🎂🌻🌹

            

   डुगरी वाले गुरूजी प्यारे -- भजन 

डुगरी वाले गुरूजी प्यारे -मेहर दा रख दयो हाथ जी ---2 

ॐ नमो शिवाय,गुरूजी सदा सहाय दी,करदयो बरसात जी ---2 

चंगे -चंगे करम कमावां-बुरे विचार मन विच न लयांवां ! 

संगत नाल मैं बै के खांवां - लंगर ते परशाद जी ---- 2 

मेहर दा रख दयो हाथ जी ---------

डुगरी विचों निकलियाँ लेहराँ - पिंड-पिंड ते शहराँ-शहराँ !

अमरीका कनाडा तक सतसंग हुँदे - सदरां दे नाल आज जी ----2 

मेहर दा रखना हाथ जी --------------- 

जेड़े वी तेरे दर ते आंदे ,झोलियाँ भर-भर के लै जांदे !

नरेन्द्र रंजना हमेशा मंगदे -सरबत्त दे भले दी दात जी ----2 

मेहर दा रखना हाथ जी --------- 

डुगरी वाले गुरूजी प्यारे - मेहर दी दयो सौगात जी ---

ॐ नमो शिवाय ,शिवजी सदा सहाय,ॐ नमो शिवाय -

गुरूजी सदा सहाय ---------------------

***********नरेन्द्र चावला-वर्जीनिया-अमेरिका ***************