आस्था
आस्था सच्ची हो तो हो जाते हैं सभी रास्ते आसान !
आस्था सच्ची होतो पत्थर में भी मिल सकते भगवान !!
इंसानियत में ही छिपे रहते हैं - हैवान और इंसान !
कीजिये इंतज़ार धीरे -धीरे होने लगेगी पहचान !!
हमें बचना चाहिए अधिक मीठा बोलने वालों से !
बचना चाहिए हर वक़्त हमारी तारीफ करने वालों से !!
हमारी आस्था जितनी ही हार्दिक और सच्ची होगी !
मंज़िल को पाने में इतनी ही सुगमता होगी !
सच्ची आस्था से ही निकलता है सफलता का रास्ता।
परोपकार के कर्मों में छिपा है प्रभु को पाने का रास्ता।।
*********नरेन्द्र चावला-वर्जीनिया-अमेरिका**********
No comments:
Post a Comment