गुरु पूर्णिमा (अमेरिका में )
गुरु मेरी पूजा ,गुरु गोबिंद -
गुरु मेरा पारब्रह्म गुरु भगवंत !!
गुरू ही ब्रह्मा,गुरु ही विष्णु अवतार !
गुरु महेश्वरा से मिलता मुक्ति द्वार !!---
माता पिता से हमने सीखे संस्कार !
गुरु से पाया है ज्ञान भण्डार !!-----
गुरु की शरण में नमन बार-बार !
गुरु पहंचाए गोबिन्द के द्वार !!--------
गुरु की होती यही परिभाषा !
शरण में जाओ तो पूर्ण अभिलाषा !!------
गुरु की महिमा अपरम्पार ----
*****नरेन्द्र चावला -वर्जीनिया-अमेरिका******
No comments:
Post a Comment