कहाँ गए कान्हा - (राधा का सपना )
राधा मिली अकस्मात द्वारिकाधीश से सपने में और बोली --
"अरे ओ कृष्णा--कहाँ खो गया हमारा वह प्यारा कान्हा " ???
"बन गए द्वारिकाधीश जबसे -हम सब को भुला दिया तब से !
गीता का ज्ञान,युद्ध की जीत-राजसिंहासन ने भुला दी सब प्रीत !!
बन बैठे हो द्वारिकाधीश - मरवा कर अपनी चतुरंगिनी सेना !
क्या यही है गीता का सन्देश - लाशों के ढेर पर बैठे रहना ??
अरे-----------कहाँ गई तुम्हारी वो प्रिय बांसुरी और गायें ??
सुदर्शन चक्र से इतना प्यार हो गया,गोप-गोपियाँ कहाँ जाएँ ??
एक ऊँगली पे गोवर्धन उठाने वाले ने क्रूर सुदर्शनचक्र उठाया !
परन्तु वृंदावन में आज भी घर-घर में लोगों ने "राधे-राधे" ही गाया !!
युद्ध और प्रेम का अंतर - द्वारिकाधीश -- तुम क्या जानोगे !
युद्ध में मिटाकर व प्रेम में मिटकर मिलती है जीत,कैसे पहचानोगे ??
यदि तुम वही कान्हा होते तो सुदामा तुम्हारे पास न आते !
बल्कि सुदामा को लेने के लिए,तुम स्वयं उस के घर जाते !!
अरे हमारे प्यारे-प्यारे कान्हा -सुन लो हमारी करूण पुकार !
नरेन्द्र चावला अमेरिका से कहे ,पुन: दिखा दो फिर से वही चमत्कार "!!
**नरेन्द्र चावला -वर्जीनिया-अमेरिका **
No comments:
Post a Comment