Search This Blog

Sunday, September 15, 2024

व्यंग्य*जवाब थे लाजवाब***नरेन्द्र चावला

       

   व्यंग्य-जवाब थे लाजवाब  

प्रश्न एक ही पूछा गया सब लोगों से मगर देखिये उत्तर !!

* प्रश्न - क्या आदमी को 40 के बाद G F बनानी चाहिए ? 

 U.P. , M. P . .बिहार,मध्यप्रदेश,महाराष्ट्र सबका उत्तर था -

"नहीं-नहीं",परन्तु पंजाबियों का कुछ अलग था जवाब !!!!

उत्तर था -"बस 40 ही बहुत काफी हैं ------ जनाब" !!!

*प्रश्न एक अध्यापक ने पढ़ाया - ताजमहल कहाँ पर है ????

उत्तर था- "गाज़ियाबाद में-"- ( बच्चो याद कर लेना ) !!

सब मांबाप शिकायत लेकर आये और प्रधनाध्यापक से बोले -

"ये तो बिलकुल गलत पढ़ाया जा रहा है "!! HM बोले ---

"हम जानते हैं कि आगरा में है परंतु जबतक बकाया फीस जमा  

नहीं करवाओगे ,ताजमहल गाजियाबाद में पाओगे" !!!!!!!!!!!

* प्रश्न-- इंस्पेक्टर निरीक्ष्ण में आये, एक छात्र से पूछा ----

 "शिवजी का धनुष किस ने तोडा था "?डरते-डरते उत्तर मिला-

" नहीं साहब मैंने नहीं तोडा, दूसरा छात्र -नहीं साहब,हमने तो 

छुआ तक भी नहीं"!!!  इंस्पेक्टर अध्यापक से -"आप बताओ "? 

"सर , हम में से किसी ने भी कोई धनुष नहीं तोडा "?

इंस्पेक्टर ने गुस्से में स्कूल के मुख्याध्यापक के पास जाकर यही 

* प्रश्न किया,"क्या स्कूल है,कोई भी नहीं जानता कि शिव-धनुष किसने 

तोडा "?? मुख्याध्यापक बड़ी विनम्रता से बोले-" साहब ,आप चाय नाश्ता 

लीजिये,जो भी नुक्सान हुआ है,हम सब पैसा इकठ्ठा करके नया खरीदवा देंगे "!!! 

 हा--- हा-- हा--********नरेन्द्र चावला _वर्जीनिया-अमेरिका*********** 


   


No comments: