Search This Blog

Wednesday, April 3, 2024

जीभ के व्यायाम***नरेन्द्र चावला

            जीभ के व्यायाम 

यदि आप चाहते हैं विस्मृति( Alzheimer) से रहें दूर !

तो जीभ के व्यायाम शीघ्र आरम्भ कर दीजिये हुज़ूर !!

संकेत हैं भूलने का रोग,बेचैनी,कानों का भिनभिनाना !

शरीर का मोटापा,मस्तिष्क में खून के थक्के जम जाना !!

High BP, सर्वाईकल,स्पोंडलाईट्स व नींद पूरी न आना !

चेहरा धोते समय जीभ को 10 बार इधर-उधर घुमाना !!

पाचन,जुकाम,फ़्लू आदि रोगों से पा जाओगे  छुटकारा !

 वृद्धावस्था में सुख शांति से जीने का है ये सुंदर सहारा !!

********नरेन्द्र चावला -वर्जीनिया-अमेरिका********

 



No comments: