Search This Blog

Saturday, April 27, 2024

शिकारी का जाल ***नरेन्द्र चावला

                     शिकारी का जाल 

भोले-भाले जीवधारियों,वक़्त आगया है करो अपनी संभाल !

मुफ्त दाना पानी देता रहा जो तुमको ,समझो उसकी चाल !!

गाय ,भैंसो ,भेड़-बकरियों , छोटे बड़े परिंदे तथा मछलियों !

जागो ,जल्दी हो जाओ सावधान,अब लेगा ये तुम्हारी जान !! 

तुम सब को पंगु बना कर ,एक दिन कर देगा तुम्हें हलाल !

इस शिकारी की समझ जाओ ,ये है बहुत बड़ी त्रिभंगी चाल !

सभी मिलकर कुतर डालो , इस धोखेबाज का फैलाया जाल !!

अब समय आ गया है,भर लो समझदारी की ऊंची भरपूर उड़ान !

दोबारा फिर कभी न फ़साना,ऐसे स्वार्थी के हाथों में अपनी जान !!

सावधान ********** **सावधान ***********सावधान !!!!!  

No comments: