आज हमारे समाज में हो रहे हैं नित्यप्रति अद्भुत बदलाव !
मानव-सम्बन्धों में कमी हो रही,जानवरों संग अधिक लगाव !!
हम पालते जा रहे हैं बहुमूल्य कुत्ते , बिल्लियां और परिंदे !
कभी सीखो इन बेज़ुबानों से वफादारी व बनो सच्चे वाशिंदे !!
ये सभी जानवर भोजन करते अपना-अपना,दूजे का नहीं खाते।
जल्दी सोना,जल्दी जगना,बीमारी व रात में कभी कुछ न खाते।।
निस्स्वार्थ भाव व प्रेम-प्यार से , तिनकों से घौंसला स्वयं बनाएं।
धीरे-धीरे प्यार से चलना,उड़ना फिर खाना बच्चों को खिलाएं।।
प्राय:मालिक या नौकर सड़कों पे सैर करवाते,इनको सुबह-शाम।
विभिन्न नस्लों के आकर्षक कुत्ते-बिल्लियां, हज़ारों-लाखों में हैं दाम।।
अब तो इन पालतू जानवरों की हो चुकी है , लाखों में तादाद।
एक हाथ में प्यारा कुत्ता,दूजे में मोबाईल,बच्चो की ज़िंदगी बर्बाद।।
लज्जा आती कहने में भी, हम सीखें इनसे रहन-सहन व वफ़ादारी ।
कभी मानव इनको है पालता, तो कभी बन जाता इनका मांसाहारी।।
नरेन्द्र चावला वरिष्ठ नागरिक की करबद्ध समाज से है पुकार।
पालें इनको प्यार से नियमानुसार,पर न हो वृद्धों/बच्चो का तिरस्कार।।
***नरेन्द्र चावला-भारत*अमेरिका***
No comments:
Post a Comment