ऋतु कौन सी उत्तम क्या बारिश
नरेन्द्र चावला कहे सज्जनो, तनिक करो विचार !
कौन सी ऋतु से होता आपको सर्वाधिक प्यार ??
ग्रीष्म ऋतु में हाय तोबा मचाते, पसीनी बहाते !
पंखे ,कूलर तथा एयरकंडीशन में समय बिताते !
पाचन समस्याएं ले लेकर अस्पतालों में जाते !!
वर्षा ऋतु में सावन के झूले पड़ते,ख़ुशी मनाते !
मक्खी,मच्छरों का आतंक,सड़कों पे कीचड़ के रंग !
शीत ऋतु में पाते राहत,खाने-पहनने की पूरी चाहत !
तपती गर्मी से छुटकारा,बाढ़ व रोगों ने किया किनारा !
नये-पुराने पहनो कपडे,ताज़ा बासी के खत्म लफड़े !
मगर सभी ऋतुऐं हैं बढ़िया, पाकेट में हो यदि रुपय्या !!
*******नरेन्द्र चावला-वर्जीनिया-अमेरिका********
No comments:
Post a Comment