संकल्प / जुनून
जीवन में प्रत्येक उद्देश्य का होता है,केवल एक ही विकल्प।
पूर्ण सफलता प्राप्ति हेतु होना चाहिए,जुनून और द्दृढ-संकल्प।।
बिना जुनून/संकल्प के अधूरा ही रहेगा , हमारा प्रत्येक प्रयास ।
अडिग संकल्प/जुनून है तो अवश्य पूर्ण होगी ,हमारी हर आस।!
सफल होने का पूर्ण संकल्प कीजिये ,अपने दिल-दिमाग से !
फिर चाहे खेलो अंतरिक्ष में नभ,जल,भू,वायु अथवा आग से !!
अमर रहेंगे संकल्प कर्ता महाराणा प्रताप ,छत्रपति शिवजी के काम !
मदरटेरेसा,तेंजिंगहिलेरी,बिलगेट,कल्पना चावला,सुनीता विलियम नाम !!
राजकुमार सिद्धार्थ अपने जुनून/ संकल्प से ही तो बने - गौतम बुद्ध महान।
अटूट जुनून/संकल्प से ही हैं जुड़े ,वीर अर्जुन तथा एकलव्य के बाण !!
भारत में तो प्रत्येक शुभ महूर्त-यज्ञ आदि में है , संकल्प/जुनून का सहारा।
गृहप्रवेश,विवाह,नामकरण,व्यवसाय श्रीगणेश, मृत्यु तक होते संकल्प/ जुनून द्वारा।।
वेद पुराण ,गीता,रामायण,ग्रंथ साहब के पाठ तथा शंखध्वनि हैं संकल्प / जुनून के प्रमाण।
सच्ची श्रद्धा-विश्वास से किये गए यज्ञ,साक्षी हैं,पावन संकल्प तमाम।।*नरेन्द्रचावला*भारत*अमेरिका*
No comments:
Post a Comment