PLG की वर्षगांठ पर बधाई
आज हमारे जीवन में अपार हर्ष की घड़ी आयी !
नरेन्द्र चावला की PLG को USA से हार्दिक बधाई !!
जैसे सच्चा प्रेम होता है जग में सर्वथा निरपेक्ष तथा निस्वार्थ !
वैसे ही PLG ने सभी धर्म,जाति के कवियों को बांधा एक साथ!विषय बनते कभी वातसल्य,कभी मित्रता तो कभी प्रणय प्रसाद ! PLG के प्रत्येक कार्यक्रमों में भी छिपा होता है प्रेम अगाध !!
जैसे सर्वश्रेष्ठ होता हैवास्तविक प्रेम का चिरस्मरणीय आधार !
PLG ने भी संगठित किया विश्व भर के कवियों का संसार।।
*** नरेन्द्र चावला- वर्जीनिया-अमेरिका *****
No comments:
Post a Comment