Search This Blog

Thursday, June 13, 2024

चेतावनी*स्वदेश प्रेमियों को**नरेन्द्र चावला

 चेतावनी* स्वदेश*प्रेमियों को 

 भारत के स्वदेश प्रेमियों हो जाओ सावधान !

अंतिम अवसर है चेतो ,बचा लो हिन्दोस्तान !!

आप की एकता में धीरे-धीरे पड़ रही है दरार !

खतरा मंडरा रहा है गुपचुप ,आप के भी द्वार !! 

जब तक लालच में आकर बिकना नहीं त्यागोगे !

तब कहीं के न रहोगे और फिर घर छोड़ भागोगे !!

अभी तक चिपके हुए हो पारस्परिक लफड़ों में !

शीघ्रातिशीघ्र एक हो जाओ,कुछ नहीं रखा झगड़ों में !! 

बंद कर दीजिये लालच की नीतियों को देना निमंत्रण !

सर्वाधिक आवश्यक है देश में जनसंख्या का नियंत्रण !!

नयी पीढ़ी को अपने संस्कारों की दीजिये शिक्षा !

वर्ना एक दिन आप सबको मांगनी पड़ेगी भिक्षा !!

******नरेन्द्र चावला-वर्जीनिया-अमेरिका*********

No comments: