आत्म - विश्वास (भरोसा)
हमारे जीवन में किशेष महत्वपूर्ण है आत्मविश्वास।
एक दिन समय आने पर सबकी पूरी होती है आस।।
भरोसा खुद पर रखो तो बन जाती है अपूर्व शक्ति।
सफलता की सीढ़ी है ,प्रभु सिमरन में हमारी भक्ति।।
जिसे कोई समस्या/रोग न हो,ऐसा कोई नहीं इन्सान।
आत्माविश्वास हो तो मिलेगा , हर समस्या का समाधान।।
ज़िंदगी में एक मार्ग बंद हो,तो दूसरा स्वयंमेव खुलता है दर।
भरोसा हो तो एक दिन गहरे से गहरा ज़ख्म भी जाता है भर।!
नरेन्द्र चावला कहे दूसरों पर भरोसा बन जाएगी कमज़ोरी।
आत्मविश्वास और सत्कर्मों से भरते रहो,अपनी तिजोरी।।
*****************&&&&********************
No comments:
Post a Comment