Search This Blog

Wednesday, November 19, 2025

प्राकृतिक उपहार***नरेन्द्र चावला

        खुशी के प्राकृतिक उपहार 

वरिष्ठ नागरिको मत घबराओ, उम्र के रोग नहीं, ये हैं खुशी के प्राकृतिक उपहार !

नहीं हैं ये कोई रोग-चीन,अमेरिका के अनुसंधान से हुआ प्रचार !! 

अधिकतर आयु वृद्धि के होते,विभिन्न प्रकार के परिवर्तनीय रंग ! 

रोग नहीं हैं ये , इसमें ढीली पड़ जाती हैं मांसपेशियां और अंग !!

भारत में तो अधिकतर डाक्टरों / केमिस्टों ने फैला रखा है जाल ! 

उनके चुंगल से बचना है कठिन ,जबकि वे स्वयं रहते खुशहाल !!

डिमेंशिया है भूलने का है रोग,पर ढूंढ लेते खोयी चीज़ें हम लोग !

इन्सोमिनिया नींद न आना नहीं है रोग,दिन में सोना है संजोग !! 

मत समझो लकवा,धीमी हो जाती है उम्र के साथ हमारी चाल !

गठिया है नस,नाड़ियों की कमजोरी,नित्य व्यायाम करता कमाल !!

हड्डियां बढ़ना आयु वृद्धि-प्रतीक,हल्की मालिश,कैल्शियम से ठीक ! 

गर्म पानी की सिकाई और फिजियोथेरापी भी होती इसमें सटीक  !!

विज्ञापनों से दूर रहें,जरूरी हो तो आयुर्वेदिक/प्राकृतिक चिकित्सा लेंवें !

बोलने से पूर्व सुनें,लिखने से पूर्व सोचें,मधुर संगीत का सहारा लेंवें !!  

समय पर हल्का भोजन खाएं ,मित्रों संग प्रफुल्लित जीवन अपनाएं ! 

नरेन्द्र चावला कहे स्वस्थ/मस्त रहकर प्रभु सुमिरन में कुछ पल बिताएं !!

****नरेन्द्र चावला-वर्जीनिया-अमेरिका****

No comments: