सावन का पावन पर्व तीज
भारत के प्राय: सभी त्यौहार हैं पावन पर्व !
नारियों को प्रत्येक का श्रेय जाता,हमें है गर्व !!
तीज त्यौहार होता श्रावण मास की खुशहाली !
इस दिन झूला झूलती सखियाँ हो मतवाली !!
रंग बिरंगी साड़ियों ,लहंगों से गूंजता वातावरण !
बिंदिया,चूड़ियों,पायल संग गीतों का आकर्षण !!
मायके तथा ससुराल की करती हैं शुभकामना !
घेवर,फेनियों आदि मिठाईयों की मन में भावना !!
होली,करवाचौथ,डांडिया,गिद्दा पे नारी को नमन !
भारतीय त्योहारों पर खशियां फैलें धरती से गगन !!
नहीं कहीं कोई भी होता,जाति,धर्म,रंग का भेदभाव !
नरेन्द्र चावला कहे मिलके पर्व मनाने से बढ़ता प्रेमभाव !!
********नरेन्द्र चावला-वर्जीनिया-अमेरिका**********
No comments:
Post a Comment