HAPPY NEW YEAR
( Tune- ऐ फूलों की रानी ,बहारों की मलिका ------- )
नरेन्द्र चावला अमेरिका से देता ,नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें !
प्रभु से है विनती,सभी के घरों में खुशियों ही खुशियां सदा महकाएं !!
कहीं पे न युद्ध हो,अमन की हो बरखा !प्रेम से रहें सब,कोई न हो भूखा !!
सतकर्म करें सब ,सबका है इक रब !ये बात मानव भूलने न पाएं !!--------
जाति -धर्म के बंधन को तोड़ें ,सदभावना की ओर मुख को मोड़ें !
सुमिरन के पथ को कदापि न छोड़ें !सुख शांति की मांगे दुआएं !!-------
*****ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ*****
No comments:
Post a Comment