प्रेम का आधार
करवा चौथ पर मिल जाये हीरों का सुन्दर हार !
रक्षाबन्धन तथा भैयादूज पर मिलें ,महंगे उपहार !
जन्मोत्सव Anniversary पे भी ऐसी ही अपेक्षाएं !
Valentine Day पर भी होती ऐसी ही आशाएं !!
सोचो तो ऐसे उपहार तो हैं केवल दिखावे का प्यार !
माँ की ममता ,पिता की सुरक्षा,भाई बहन का प्यार !
श्री राम का मां बाप,भाईयों का, जैसा हो आदर्श प्यार !
कान्हां का ग्वाल गोपियों से तथा कृष्ण सुदामा का मित्रता का प्यार !
सच्ची मित्रता,सच्चा स्वदेश प्रेम,विरहन का सच्चा प्यार !
निस्वार्थ तथा निरपेक्ष प्यार है केवल प्रेम का वास्तविक आधार !!
**नरेन्द्र चावला*वर्जीनिया*अमेरिका**
No comments:
Post a Comment