प्राकृतिक संगीत
सब से सुहावना प्राकृतिक संगीत !सब के मन में भरता प्रीत !!
झरनों और नदियों का संगीत ! वृक्षों के पत्तों का संगीत !
पक्षियों के कलरव की तरंग,सूर्योदय व सूर्यास्त के अनुपम रंग !
नभ में घनघोर घटाएं मधुरिम , वर्षा की बूंदों की रिमझिम।
भू से नभ तक नवीन उमंग , सुमनों पर भ्रमरों की गुंजन !
प्राकृतिक संगीत का अद्भुत नज़ारा,तनाव दूर करता है हमारा !!
जागो मानव हो जाओ सावधान,प्रकृति से रखो अधिक लगाव।
यदि करोगे हस्तक्षेप प्रकृति में ,भुगतोगे जानलेवा दुष्प्रभाव !!
****************नरेंद्र चावला-वर्जीनिया-अमेरिका **************
No comments:
Post a Comment