Search This Blog

Wednesday, August 27, 2025

मुलाकात*** नरेन्द्र चावला

           मुलाकात (14 जुलाई 2025 )

आज फिर सपने में हुयी गुरूजी से, मेरी मुलाकात ! 

वो बोले,"मुझे ख़ुशी है,तुमने अपनाई शुक्राना सौगात"!!

परन्तु हमेशा पल्ले बाँधे रखना , मेरी यह भी एक बात !

 याद रखना मैं तुम सब के इर्द-गिर्द रहता हूँ दिन रात !!

कभी किसी को कोई कष्ट न देना,करते रहना परोपकार !

बस मुझे यही चाहिए तुम सबसे एक शुकराना उपहार !!

सोतेजागते करते रहना सदा मुझसे अपने दिल की बात !

सत्संग और लंगर में रहता हूँ मैं हरदम तुम्हारे ही साथ !!

मैं देखता ही रह गया गुरूजी आये और बाहर चले भी गए !

मगर मेरे चारों तरफ एक अद्भुत सुगन्धित प्रकाश छोड़ गए !!

****नरेन्द्र चावला-वर्जीनिया-अमेरिका****


 

No comments: