Search This Blog
Sunday, June 22, 2025
जीवन - सार (Jeevan - Saar)
वेदों से शिक्षा*** नरेन्द्र चावला
वेदों से शिक्षा ( ऋग वेद )
ॐ ऋ २-२८-२ -- तव व्रते सुभगास: स्याम।
सरलार्थ -- हे वर्णीय परमेश्वर ! हम आपके द्वारा उपदिष्ट व्रतों का
अनुसरण करते हुए सौभाग्यशाली बने।
अग्नि का व्रत -- हे परमेश्वर !हम आज से अपने जीवन में अग्नि व्रत
धारण करते हैं। जिस प्रकार अग्नि समस्त ईंधनों को जलाकर
भस्म कर देती है उसी प्रकार हम अपने जीवन के समस्त दुर्गुणों
और दुर्व्यसनों को दमन करके ज्ञान और पुरुषार्थ के द्वारा तेजस्वी
तथा यशस्वी बनेगे ।
वायु का व्रत -- हम अपने शरीर को वायु के सद्दृश्य बलशाली बनाएंगे।
सूर्य का व्रत -- जिस पारकर सूर्य अपने तेज एवं प्रकाश से अंधकार का
विनाश करता है उसी प्रकार हम अपने सामर्थ्य से अज्ञान और अभाव
को विनष्ट करेंगे।
चन्द्रमा का व्रत -- जिस प्रकार चन्द्रमा के अंतर्गत शीतलता एवं सौम्यता है
उसी प्रकार हम अपनी वाणी और आचरण में मधुरता,सरलता एवं
सौम्यता रखेंगे।
सत्य का व्रत--हम अपने जीवन में सदैव सत्य पथ का अनुसरण करेंगे।
ॐ ऋ -१-२३-२९ -- देवा भवत वाजिन:
सरलार्थ -- हे मनुष्यो ! तुम दिव्य गुणयुक्त और शक्तिशाली बनो।
Thursday, June 19, 2025
एक बच्चे की। आवाज़ (बाल गीत)**नरेन्द्र चावला
एक बच्चे के पापा मम्मी से प्रश्न
पापा मम्मी मुझे समझाओ,मेरा स्कूल तो है इतना बढ़िया। काम वाली आंटी के राजू का स्कूल क्यों है, इतना घटिया ??
मैं तो जाता हूं स्कूल बस में ,बढ़िया ड्रेस व जूते पहन कर।
और राजू जाता पैदल टूटी चप्पल व साधारण ड्रेस पहनकर।। पापा हम तो रहते हैं, कारों, A.C., Fridge T.V. वाले घरों में।
और वे क्यों रहते झौपड-पट्टी में,क्यों नहीं बढ़िया घरों में ??
पापा हम तो जाते मंदिर,गुरद्वारे के सत्संग में लगातार।
पर वे सब क्यों बैठे रहते प्रसाद-लंगर लेने को,बाहर बाँधे कतार ?? उसकी माँ क्यों करती लोगों के घर झाडूपौंछा और बर्तन साफ़ ??
मुझे नहीं जाना है स्कूल, खुदा का यह कैसा है इन्साफ !!!! पापा आज मुझे ये सब समझाओ,दोनों के स्कूल एक जैसे बनवाओ !!!!*
*नरेन्द्र चावला-भारत&अमेरिका *
Friday, June 6, 2025
Focus *** N.K. Chawla
FOCUS
Focusing on the problems,
Create more & more problems .
While Focusing the Possibilities ,
Provide more & more opportunities .
Positive thinking lessens our problems .
While Negative thoughts increase Tensions .
Tolerance & Patience are not signs of weakness .
Rather these are the Signs of Strength .
Our mind is a wonderful Servant .
While it is a Dangerous Master .
Decisions taken by Heart are more Impressive .
While Decisions taken by Brain are No Longer .
Relationship does`t mean only Shaking Hands .
It needs Each other`s Holding Hands.
DEATH does not mean the END.
Its just in the Life --- A BEND .
Hard work can Beat the Talent .
While Talent can not Beat Hard work .
Making Everyone Happy is not possible .
So try to Be Happy with Everyone .
How can we forget The English Poets ---
Chaucer,Shakespear,Milton,Yeats,WilliamWordsworth .
They are always Glittering in the Sky & at Earth .
*********Collection by N.K.CHAWLA -America*********