Search This Blog

Friday, May 10, 2024

ये तीन स्थान कराते असली मंजिल का ज्ञान***नरेन्द्र चावला

       ये तीन स्थान कराते हैं मंजिल का ज्ञान

कौन सी है हमारी मंजिल, भूलता जा रहा है इंसान ।

किसी भी तरह से बनना चाहता है केवल धनवान।।

वक्त समझाता है क्या होता,असली मंजिल का ज्ञान।

हमारी आंखें खुलती हैं पहुंचकर , ये तीन स्थान।।

महत्वपूर्ण हैं ये तीन स्थान,जहां पर याद आते भगवान !

आईये जाने कौन-कौन से हैं वे ऐसे अद्भुत तीन स्थान ??

ये हैं अस्पताल,जेल,शमशान,ऐ इंसान ज़रा पहचान !!

स्वास्थ्य ही है असली मंजिल,अस्पताल में समझता इंसान!

जेल में जाकर समझ आता है क्या होती आज़ादी की शान !!

शमशान में जाकर याद आता है, प्रभु का  सिमरन है महान !

यहीं पहुंच कर जीवन-मृत्यु का हमें होता है असली ज्ञान !!

स्वार्थ/अहंकार के पंख लगाकर हम भरते रहते ऊंची उड़ान !

Eat,Drink & Be Merry पर करते रहते अभिमान !!

अब तो जागो नेककर्म करो इसी में बसते हैं खुदा/भगवान !

नरेन्द्र चावला कहे अब तो करलो अपनी मंजिल की पहचान!!

*******नरेन्द्र चावला-वर्जीनिया-अमेरिका********


No comments: