हार्दिक सैनिक-स्मरण-नमन
कोई भी उत्सव हो अथवा ऋतु शीत,ग्रीष्म या बरसात !
हार्दिक स्मरण , नमन सैनिकों का करते रहें दिनरात !!
हम तो ख़ुशी से मनाते रहते,दिवाली, होली,ईद त्यौहार !
मत भूलो सैनिकों को सीमा पे डटे रहते जो पहरेदार !!
प्रति क्षण याद रखनी चाहियें हम को उनकी सेवाएं !
सरकार देती रहे उनके परिवारों को अतिरिक्त सुविधाएँ !!
नेताओं से अधिक देना चाहिये,देश के रक्षकों को सम्मान !
इतिहास में सदा अमर हैं हमारे रक्षक जवान।।
हमारे जीवन हेतु न्यौछावर तक कर देते हैं अपने प्राण।
नरेन्द्र चावला कहे हमारा सुख हैं,"जय जवान-जय किसान"!!
*********नरेन्द्र चावला-वर्जीनिया-अमेरिका************
No comments:
Post a Comment