Search This Blog

Saturday, September 9, 2023

कहां गए कान्हा***नरेन्द्र चावला

   कहाँ गए कान्हा - (राधा का सपना ) 

राधा मिली अकस्मात द्वारिकाधीश से सपने में और बोली --

"अरे ओ कृष्णा--कहाँ खो गया हमारा वह प्यारा कान्हा " ???

"बन गए द्वारिकाधीश जबसे -हम सब को भुला दिया तब से !

गीता का ज्ञान,युद्ध की जीत-राजसिंहासन ने भुला दी सब प्रीत !!

बन बैठे हो द्वारिकाधीश - मरवा कर अपनी चतुरंगिनी सेना !

क्या यही है गीता का सन्देश - लाशों के ढेर पर बैठे रहना ??

अरे-----------कहाँ गई तुम्हारी वो प्रिय बांसुरी और गायें ??

सुदर्शन चक्र से इतना प्यार हो गया,गोप-गोपियाँ कहाँ जाएँ ??

एक ऊँगली पे गोवर्धन उठाने वाले ने क्रूर सुदर्शनचक्र उठाया !

परन्तु वृंदावन में आज भी घर-घर में लोगों ने "राधे-राधे" ही गाया !!

युद्ध और प्रेम का अंतर - द्वारिकाधीश -- तुम क्या जानोगे  ! 

युद्ध में मिटाकर व प्रेम में मिटकर मिलती है जीत,कैसे पहचानोगे ?? 

यदि तुम वही कान्हा होते तो सुदामा तुम्हारे पास न आते !

बल्कि सुदामा को लेने के लिए,तुम स्वयं उस के घर जाते !! 

अरे हमारे प्यारे-प्यारे कान्हा -सुन लो हमारी करूण पुकार !

नरेन्द्र चावला अमेरिका से कहे ,पुन: दिखा दो फिर से वही चमत्कार "!! 

**नरेन्द्र चावला -वर्जीनिया-अमेरिका **


 

Saturday, September 2, 2023

मन मुटाव के दुष्प्रभाव***नरेन्द्र चावला

       मनमुटाव के दुष्प्रभाव 

 मनमुटाव बनता जा रहा है ,आज विश्व में अत्यंत घातक !

धीरे-धीरे तनाव द्वारा बन जाता है,हमारे जीवन में बाधक !!

इसी मनमुटाव से धीरे-धीरे पनपने और बढ़ने लगती है दीवार !

यदि समय पर नहीं हुए सावधान,तो पश्चाताप भी होता है बेकार !!

याद रखना जीवन में सदा झुकने वाला ही माना जाता है महान ! 

प्राकृतिक नियम है हमेशा विशाल वृक्ष ही करते झुकने का काम !!

सदैव झुकने वाले वृक्ष ही तो देते हैं हमको स्वच्छ वायु तथा फल !

अहंकार के मद में अभिमानी जीव,जीवन में होते हैं प्राय: विफल !!

सुखी,मधुर दाम्पत्य-जीवन को कमजोर बनाता है ,तीसरा ही व्यक्ति !

जो स्वयं दुखी हैं वे दूसरों का घर जलाने में लगा देते हैं अपनी शक्ति !!

ऐसे दुष्ट लोग आपकी धन-सम्पति अथवा सुंदर स्त्री पर फिसलते हैं !

अपनी अत्यंत मीठी बोली से प्रगतिशील योजनाओं से मिलते हैं !!

ऐसे लोग पहले तो बन जाते हैं,आप के विशेष हितेषी और सलाहकार !

फिर धीरे-धीरे आपके रहस्य लेकर कर देते हैं आपके प्यार का बंटाधार !!

इस जाल से उठाते आर्थिक लाभ,फिर किसी और को करते शुरू फंसाना ! 

ऐसे तीसरे मध्यस्थ बनने वाले मीठे-मीठे मित्रों से हमेशा बचना और बचाना !!

***नरेन्द्र चावला-वर्जीनिया-अमेरिका***