भारतीय आम
अमेरिका में बहुत ही याद आ रहे हैं भारत के आम !
अब पता चला है ,क्यों कहलाता फलों का राजा आम !!
कितना भी खा लो,नहीं मिलती वो मिठास व स्वाद !
और नहीं मिलती उतनी आमों की किस्मों की सौगात !!
यहां पर तो केवल दो तीन प्रकार के ही आम हैं दिखते !
पार्टियों में मैंगो लस्सी,मैंगो नेक्टर व पाना खूब हैं मिलते !!
वैसे मैंगो कैंडी,कुल्फी,आइसक्रीम,मैंगो चॉकलेट से भरे बाजार !
परन्तु यादआ रहे सफेदा,दसैरी,सिंदूरी,चौसा आम बार -बार !!
याद आ रहा गोला,तोता, डिंगा और लँगड़ा खाने का प्यार !
नरेन्द्र चावला कहे,भारतीय निर्यातको आरम्भ कर दो अब ये व्यापार !!
**नरेन्द्र चावला-वर्जीनिया -अमेरिका**