MAIL EXPRESS ही क्यों ???
अनेकों बार शिकायत करने के बाद ,आखिर आज हो गई सुनवाई !
एक स्त्री शिकायतकर्ता ने,स्टेशनमास्टर को जमकर गुहार लगाई !!
सर ,कई बार कहा है फ़ीमेल एक्सप्रेस गाड़ी क्यों नहीं चलाई जाती ?
स्वतंत्र देश में आपको केवल मेल एक्सप्रेस चलाते शर्म नहीं आती ??
भारतीय संविधान के अनुसार नारी-पुरुषों के हैं समान अधिकार !
देखना विश्व में कितनी प्रशंसा होगी,चलादो फीमेल एक्सप्रेस एक बार !!
काफी देर सुनने के बाद सोच समझकर स्टेशन मास्टर बोला -------
और उसने जवाबों का अब पूरा चिटठा खोला ---------------------
मैडम चला तो दें हम - फीमेल एक्सप्रेस रेल !
लेकिन हो सकते हैं ऐसा करने से ,अनेकों भ्रष्टाचार के खेल !!
हो सकता है मेल और फीमेल एक्सप्रेस का AFFAIR !
इंजन ड्राईवर के साथ हो गयी अगर फरार,तो कौन करेगा CARE ??
बहुत मुश्किल से कर रहे हैं हम ,मेल एक्सप्रेस को MAKE UP !
फीमेल एक्सप्रेस चला दी तो रोज़ लेट होगी,करती रहेगी अपना MAKE UP !!
इस लिए छोड़ दो मैडम फीमेल एक्सप्रेस की तकरार !
कृपया चलने दीजिये मेल एक्सप्रेस रेलें ,जैसे चला रही है सरकार !!!!!!!
******नरेन्द्र चावला-गुरुग्राम -भारत***********
No comments:
Post a Comment