रामनवमी पर मेरा प्रयास
(Tune* तेरा मेरा प्यार अमर ***)
राम राम ,राम -राम बोलो, सुबह-शाम !राम संवारे सब के काम !!
अयोध्या नगरी का उजियारा ,रघुकुल का राजदुलारा !
दशरथ की आँखों का तारा ,माताओं को जान से प्यारा !
आज्ञाकारी पुत्र महान !!राम-राम ----------------------
विश्वामित्र से पाई शिक्षा ,ऋषि यज्ञों की करी सुरक्षा !
आदर्श निभाया भाईचारा,सिया,लखन संग वनको सिधारा!
रघुकुल वचन की रखी आन!!राम -राम --------------
सती अहिल्या को उद्धारा ,शबरी के बेरों का प्यारा !
वानर जाति को चमकाया ,सुग्रीव को उसका राज्य दिलाया !
सर्वप्रिय थे भक्त हनुमान !!राम -राम -----------------------
समाप्त किया शत्रु लंकेश ,विभीषण को बना दिया नरेश !
सिया की अग्नि-परीक्षा कराई ,समाज में अपनी लाज बचाई!
मर्यादा पुरुषोतम राम !!राम -राम --------------
बाल्मीकि को संत बनाया ,जिसने लवकुश को चमकाया !
तुलसीदास संत कहलाये ,रामचरित- मानस रच पाए !
चित्रकूट तिलक अभिराम !!राम-राम ---------------------
राम जन्म है राम ही अंत ,रटते रहो जीवन पर्यन्त !
राम नाम ने पत्थर तारे ,जीवन -नैया राम सहारे !
तुलसीदास संत कहलाये ,रामचरित- मानस रच पाए !
चित्रकूट तिलक अभिराम !!राम-राम ---------------------
राम जन्म है राम ही अंत ,रटते रहो जीवन पर्यन्त !
राम नाम ने पत्थर तारे ,जीवन -नैया राम सहारे !
जग के संवारो बिगड़े काम!!राम-राम ---------------
राम-राम ,राम-राम बोलो,सुबह-शाम,राम संवारे सब के काम !!
======नरेन्द्र कुमार चावला --अमेरिका ========
======नरेन्द्र कुमार चावला --अमेरिका ========
No comments:
Post a Comment