पति-पत्नी नोकझोंक (व्यंग्य)
जब पत्नी के रूठने पर पति ने बनाये पकवान !
देखिये क्या अद्भुत निकला इसका परिणाम !!
पति ने बनाया था चटनी वाला सेंडविच निराला !
चाय के संग जब बेटे ने खाया पहला ही निवाला !
एकदम उल्टी हो गई,माँ ने आकर तुरत उसे संभाला !
अरे,ये तो मेंहदी मैंने अपने बालों के लिए भिगाई थी !
जो तेरे पापा ने सेंडविच में चटनी समझ संजोयी थी !!
उधर रसोई घर में बर्तनों का निकला पूरा दीवाला था !
इधर पतिदेव का मुरझाया हुआ चेहरा देखने वाला था !!
सही कहा गया है, "जिस का काम उसी को साजे " !
नरेन्द्र चावला कहे "कोई और करे तो लाठी बाजे "!!
********नरेन्द्र चावला-वर्जीनिया-अमेरिका********
No comments:
Post a Comment