हास्य चुटकियां
शादी- शेर शेरनी से नहीं डरता क्योंकि उससे शादी नहीं करता !
जबकि आदमी पत्नी से डरता है ------
बिल -चूहा और नेता कहीं पर भी बना सकते हैं ----
अफसर - क्लर्क को डांटते हुए बोला-आप बिलकुल निकम्मे और लापरवाह हैं ! उत्तर -O.K साहब आप हमसे बड़े हैं !
सफलता- प्राय: व्यक्ति की सफ़लता के पीछे एक स्त्री का हाथ होता है !
मगर असफल व्यक्ति के पीछे दूसरी स्त्री का होता है ----------
बटन कमीज़ के- टूटे होते हैं शादीशुदा और कुंवारे पुरुष के ---- केवल बटनों के टूटने के कारण अलग-अलग हैं -----
लड्डू -- दूसरे की थाली का हमेशा बड़ा लगता है चाहे लड्डू हो या पत्नी ---- हा-हा-हा*संकलन कर्ता-नरेन्द्र चावला-अमेरिका***
No comments:
Post a Comment